भास्कर न्यूज | हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग में एक बंद मकान से हजारों की चोरी का मामला सामने आया है। बंद मकान उसरी बुजुर्ग निवासी अफजल अंसारी का बताया जा रहा है। जहां चोरों द्वारा मकान का मुख्य दरवाजा तोड़ते हुए अंदर के तीन कमरे का ताला तोड़ हजारों की चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी गुरुवार की शाम को आस-पास के लोगों को तब हुई, जब मकान का मुख्य ताला टूटा हुआ पाया। वही इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। जहां सूचना मिलते ही डायल 112 टीम की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की। डायल कर जानकारी दी। वहीं मकान मालिक का कहना है कि आने पर ही पता चलेगा कि कितनी की चोरी हुई है। फिलहाल मकान मालिक मद्रास में पूरे परिवार के साथ रहता है।
Post Views: 7