Drishyamindia

होटल में हुआ प्यार, मोतिहारी में आकर की शादी:3 साल से लीव इन में थे, फिलीपींस से मोतिहारी पहुंचा लड़की का परिवार

Advertisement

फिलीपींस की रहने वाली चार्लीन(28) और बिहार के मोतिहारी के रहने वाले अमृत श्रीवास्तव(33) की शादी सुर्खियों में है। बता दें की चार्लीन, अमृत से शादी करने के लिए 4 फरवरी को फिलीपींस से मोतिहारी पूरे परिवार के साथ पहुंचीं। दोनों 3 साल तक दुबई में लिव इन में रहे। उसके बाद साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया। दरअसल, उमेश श्रीवासतव के बेटे अमृत पिछले 5 साल से दुबई में रह रहे हैं। जहां MBA की पढ़ाई के बाद वहां नौकरी कर रहे है। जहां दोनों अलग-अलग कंपनी में काम करते थे। 3 साल पहले दोनों की मुलाकात एक होटल में हुई थीं। इस दौरान दोनों एक दूसरे के नजदीक आए। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों लिव इन में रहने लगे। एक साल पहले होनी थी शादी अमृत ने बताया कि पहली नजर में ही उन्हें चार्लीन से प्यार हो गया, लेकिन अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में एक साल का समय लगा। विदेशी बहू के विचार से परिवार को मनाने में अमृत के छोटे भाई पंकज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बताया कि दोनों शादी 2024 में होनी थी, लेकिन अमृत के पिता उमेश श्रीवास्तव के निधन के कारण एक साल के लिए टल गई। अंततः दोनों परिवारों की सहमति से रामसन प्लाजा होटल में भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया गया। चकिया ब्लॉक के चिंतामणपुर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न हुआ। विवाह समारोह में सभी तैयारियां चार्लीन की पसंद के अनुसार की गईं। दोनों परिवारों के सदस्यों और रिश्तेदारों ने इस अंतरराष्ट्रीय विवाह में उत्साह से भाग लिया। चार्लीन के पिता मैगनोलिया भी इस यादगार क्षण के साक्षी बने। यह शादी दो अलग-अलग संस्कृतियों के मिलन का उदाहरण बनकर सामने आई, जो दर्शाती है कि प्यार वाकई में सीमाओं और दूरियों से परे होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े