देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र में एक चिकित्सक द्वारा महिला मरीज के साथ की गई छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि एक फरवरी को वह पेट दर्द की शिकायत लेकर अपनी सास के साथ चौराहे स्थित क्लीनिक पहुंची थी। जांच के दौरान डॉक्टर संजय यादव ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। पीड़िता किसी तरह डॉक्टर के चंगुल से बाहर निकलकर अपनी सास के पास पहुंची और पूरी घटना बताई। जब सास ने इस बारे में डॉक्टर से पूछताछ की, तो उसने दोनों को जान से मारने की धमकी दे दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर संजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरहज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राहुल सिंह के अनुसार, आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। हालांकि, अभी तक आरोपी फरार है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
Post Views: 2