वाराणसी में साल 2023 में हुए जी-20 सम्मेलन में लगी एम्बुलेंस के पैसों के भुगतान में धांधली का मामला सामने आया है। पांडेयपुर के रहने वाले शशि शंकर पटेल की शिकायत के बाद डीएम एस राजलिंगम ने इस मामले में संज्ञान लिया है। डीएम ने इस मामले में सीडीओ हिमांशु नागपाल को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। सीडीओ जांच के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। जिसपर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में सीडीओ ने सीएमओ डॉ संदीप चौधरी को 11 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है। अप्रैल से सितम्बर 2023 तक हुआ था जी-20 समिट
वाराणसी में अप्रैल 2023 से सितंबर 2023 तक पांच अलग-अलग वेन्यू पर जी-20 सम्मेलन हुआ था। इसमें मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए एम्बुलेंस को लगाया गया था। आरोप लगाने वाले पांडेयपुर के रहने वाले शशि शंकर पटेल ने अपने शिकायत पत्र में डीएम को अवगत कराया है- स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर बैठक में आवश्यकता के आधार पर 15 से 20 एम्बुलेंस लगाईं थी। कागज पर अधिक पर भुगतान कम
शशि शंकर पटेल ने आरोप लगाया है कि- जी-20 सम्मेलन में लगी एम्बुलेंस के भुगतान में बड़ी हेराफेरी की गई है। सम्मेलन खत्म होने के बाद ही उसने जिलाधिकारी, अपर स्वास्थ्य निदेशक को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि कागज पर अधिक एम्बुलेंस हर सम्मेलन स्थल पर दिखाई गई। जिनकी संख्या 15 से 20 होती थी। पर भुगतान कम का किया गया। सीडीओ को सौंपी जांच, सीएमओ तलब
जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लते हुए सीडीओ हिमांशु नागपाल को जांच सौंपी है। सीडीओ ने सीएमओ डॉ संदीप चौधरी को आगामी 11 फरवरी को रिपोर्ट के साथ तलब किया है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/comp-44-11738996549_1738996823-4t07QW-300x225.gif)