जमुई के जिनहरा-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बगदशा नदी पुल पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हादसे में 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि उसके पिता और बड़े भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान खैरन निवासी रजनीश के 4 साल के बेटे के रूम में हुई है। घटना शुक्रवार की रात की है। हादसे में रजनीश के 4 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रजनीश और उनके बड़े बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि रजनीश कुमार अपने दोनों बच्चों के साथ धमना गांव में यज्ञ मेला देखकर घर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही झाझा थाने के सब इंस्पेक्टर नंदन राय और कुंज बिहारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जांच में जुटी पुलिस झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस दुर्घटना में शामिल ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुटी है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/050157c8-613b-471a-99d4-769325ad464c_1738999418594-jtTfGS-300x300.jpeg)