Drishyamindia

अलीगढ़ में STF बरेली ने पकड़ी तमंचा फैक्ट्री:मकान में बन रहे थे हथियार, कासगंज-बुलंदशहर के आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में एसटीएफ बरेली और टप्पल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार फैक्ट्री पकड़ी। यहां से पुलिस ने 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से हथियारों का निर्माण कर रहे थे और फिर इसे विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने जरतौली रोड पर खाली पड़े प्लाट में तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां बने कमरे में अवैध रूप से हथियार तैयार किए जा रहे थे। पकड़े गए आरोपी अलीगढ़ के साथ ही कासगंज और बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं, जो लंबे समय से हथियार तैयार कर रहे थे और इनका अपराधिक इतिहास भी है। पुलिस को बरेली से मिला था सुराग
अलीगढ़ में चल रही तमंचा फैक्ट्री का सुराग पुलिस को बरेली से ही मिला था। वहां हुई अपराधिक घटनाओं में सामने आया था कि आरोपी अलीगढ़ से हथियार खरीदते थे। जिसके बाद एसटीएफ बरेली आरोपियों की तलाश कर रही थी। एसटीएफ की टीम को जब आरोपियों के सुराग मिले तो वह अलीगढ़ पहुंची और टप्पल पुलिस के साथ मिलकर फैक्ट्री का भंडाफोड़ भी किया। मौके से पुलिस को बड़ी संख्या में अवैध तरीके से तैयार किए गए हथियार (तमंचे) और तमंचे तैयार करने का सामान भी बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नई दिल्ली में भी नामजद हैं आरोपी
पुलिस ने मौके से अजीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गांव अजमतपुर थाना मऊदरवाजा जनपद फर्रुखाबाद, जसवंत पुत्र मुंशी निवासी बखनेर थाना कासगंज, राजकुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी बरका थाना खैर और रिक्षपाल सिंह पुत्र हरलाल निवासी सिकन्दराबाद खत्रीबाडा बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न जिलों में नामजद मुकदमें दर्ज हैं। नई दिल्ली में भी आरोपी अजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। 13 तैयार किए हुए तमंचे मिले
पुलिस को मौके से आरोपियों के द्वारा तैयार किए हुए 315 बोर के 13 तैयार तमंचे, कुछ अधबने हथियार और हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ है। इसके साथ सेंट्रो कार और अन्य चीजें बरामद हुई हैं। सीओ खैर वरुण सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और इन्हें जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े