Drishyamindia

मान स्तंभ परिसर में फिर कार्यक्रम की तैयारी:पिछले हादसे के 20 दिन बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई, 24 को होगा स्थापना समारोह

बागपत के बड़ौत में निर्वाण लड्डू महोत्सव में हुए दर्दनाक हादसे की याद अभी ताजा है। इस हादसे को एक महीना भी नहीं बीता है। लेकिन उसी स्थल पर एक बार फिर कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 24 फरवरी को मंदिर में एक नई प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम होगा। पिछले हादसे में खंडित हुई प्रतिमा के स्थान पर मंत्रोच्चार के साथ नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। चिंता की बात यह है कि इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली है। कौन लेगा अनहोनी की जानकारी? गौरतलब है कि 28 जनवरी को हुए हादसे में 65 फुट ऊंचा लकड़ी का मचान टूट गया था। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि उन्हें आगामी कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है। पिछला कार्यक्रम भी बिना अनुमति के आयोजित किया गया था। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर इस बार कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े