Drishyamindia

दरभंगा के वाणेश्वरी भगवती स्थान में चोरी:10 लाख के गहने, पीतल की घंटियां ले गए चोर, 1915 में दरभंगा महाराजा की धर्मपत्नी ने करवाया था निर्माण

दरभंगा में मिथिलांचल के प्राचीन सिद्धपीठों में शामिल वाणेश्वरी भगवती स्थान, भंडारिसम में बीती रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर के साथ ही स्टोर रूम का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने, नगद रुपये और भारी मात्रा में पीतल के सामान चुरा लिए। चोरी किए गए सामानों की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। मंदिर के पुजारी के अनुसार, चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें चोरों के चेहरे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही मनीगाछी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस घटना से श्रद्धालुओं में नाराजगी है। दरभंगा महाराजा की धर्मपत्नी ने करवाया था निर्माण दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड स्थित यह मंदिर श्रद्धा और आस्था का केंद्र माना जाता है। लगभग 600 वर्ष पुरानी देवी की प्रतिमा को एक ब्राह्मण परिवार की कन्या माना जाता है, जो बाद में प्रस्तर मूर्ति में परिवर्तित हो गईं। वर्ष 1915 में दरभंगा महाराजा की धर्मपत्नी महारानी लक्ष्मीवती ने इस मंदिर का निर्माण करवाया। नवरात्र और रामनवमी के मौके पर यहां हजारों श्रद्धालु जुटते हैं। मंदिर तक पहुंचने के लिए मनीगाछी रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर और जगदीशपुर स्टेशन से 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। सड़क मार्ग से दरभंगा-बाजितपुर रोड होते हुए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े