Drishyamindia

गोंडा पंचायत उपचुनाव में दो ग्राम प्रधान निर्वाचित:बिनुहनी से दशरथ लाल 204 वोटो से, परेटा से रमपता देवी 239 वोट से जीते

गोंडा में इटियाथोक विकासखंड के बिनुहनी और परसपुर विकासखंड के परेटा ग्राम पंचायत में हुए उपचुनाव की मतगणना संपन्न हो गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतगणना दोपहर 1 बजे तक चली। परेटा ग्राम पंचायत से रमपता देवी 239 वोट पाकर विजयी रहीं। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 164 वोट मिले। तीसरे स्थान पर रहीं प्यारी को 32 वोट मिले। बिनुहनी ग्राम पंचायत में दशरथ लाल ने 448 वोट हासिल किए। उनके प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार को 244 वोट मिले। दशरथ लाल 204 वोटों के अंतर से विजयी रहे। जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया है। देखें 3 तस्वीरें… उन्होंने कहा कि रुके हुए विकास कार्यों को अब तेजी से पूरा कराया जाएगा। नवनिर्वाचित प्रधानों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। विजयी प्रत्याशियों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े