Drishyamindia

मथुरा में वकीलों का प्रदर्शन:अधिवक्ता संशोधन बिल का किया विरोध, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर शुक्रवार को मथुरा बार एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांग की कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। प्रदर्शन के बाद वकीलों ने DM को 6 सूत्रीय मांग पूरी करने के लिए ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं के हित और अधिकारों के विपरीत है बिल भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के प्रावधान अधिवक्ताओं के संवैधानिक व मौलिक अधिकारों के विपरीत प्रस्तावित किया गया है। जो कि भविष्य में अधिवक्ताओं की एकता एवं अखंडता को खंडित करने एवं दमन करने को प्रदर्शित करता है। बार एसोसिएशन मथुरा प्रस्तावित संशोधन बिल 2025 जो कि अधिवक्ता अधिकारों व हितों के विपरीत है मुख्य रूप से असहमति व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन करती है। पैदल मार्च निकाला प्रस्तावित संशोधन बिल के विरोध में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पैदल मार्च निकाला। मथुरा बार एसोसिएशन कर से जुड़े वकील जीएसटी कार्यालय गोवर्धन रोड मथुरा पर काली पट्टी बांधकर न्यायिक कार्य से विरत रहे। उसके बाद जीएसटी कार्यालय से जिला अधिकारी कार्यालय तक शांतिपूर्ण मार्च निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। यह है मांग प्रदर्शन करने पहुंचे वकीलों ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में DM ऑफिस पर मौजूद SDM को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने,परिषदों में निर्वाचित सदस्यों के अलावा किसी की सहमति न ली जाए,परिषदों के सदस्यों के सुझाव पर संशोधन को तुरंत समाप्त किया जाए,वकीलों का 10 लाख रुपए का मेडिक्लेम,10 लाख रुपए मृत्यु पर बीमा राशि प्रदान करने सहित 6 मांग की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े