Drishyamindia

खानापट्टी गांव की प्रधान बनीं ज्योति सिंह:92 वोटों से जीता उपचुनाव, ग्राम प्रधान के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

जौनपुर के सिकरारा में खानापट्टी गांव के प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में ज्योति सिंह विजयी रहीं। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लॉक मुख्यालय पर मतगणना संपन्न हुई। कुल 1182 मतों में से ज्योति सिंह को 618 और अंजना सिंह को 528 वोट मिले। 38 मत निरस्त हुए। नवनिर्वाचित प्रधान ज्योति सिंह कार्यवाहक प्रधान और पत्रकार सुशील सिंह की पत्नी हैं। निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार राय ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। यह उपचुनाव गांव की पूर्व प्रधान किरन सिंह के आकस्मिक निधन के बाद कराया गया। जीत के बाद ज्योति सिंह ने इसका श्रेय गांव के सभी मतदाताओं को दिया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने स्व. किरन सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। भारी पुलिस बल रहा तैनात
पत्रकार सुशील सिंह ने कहा कि गांव के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मतगणना के दौरान समाजसेवी विनय सिंह, आनंद सिंह, शरद सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े