Drishyamindia

बलरामपुर में सरकारी कोटे की बैठक पर विवाद:76 लोगों की उपस्थिति में 110 का दिखाया रिकॉर्ड, प्रत्याशियों ने की दोबारा बैठक की मांग

बलरामपुर के सदर विकासखंड के ग्राम पंचायत धर्मपुर में सरकारी कोटे की खुली बैठक में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। गुरुवार को आयोजित इस बैठक में कथित तौर पर फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई। बैठक में वास्तविक रूप से केवल 76 लोग मौजूद थे, लेकिन कार्यवाही रजिस्टर में 110 लोगों की उपस्थिति दिखाई गई। इस बैठक में प्रत्याशी शानू सिंह कुमार सिंह समेत तीन अन्य प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया। प्रत्याशी बजरंगी, रोहित कुमार और राहुल कुमार ने बैठक की कार्यप्रणाली पर आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि शानू सिंह ने दबंगई दिखाते हुए कई ग्रामीणों को पंचायत भवन के गेट से बाहर कर दिया। ग्राम धर्मपुर में कुल 1538 मतदाता और 2489 की जनसंख्या है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि किसी भी प्रत्याशी को मौका नहीं दिया गया। उन्होंने बैठक को पारदर्शी तरीके से दोबारा कराने की मांग की है। विभागीय अधिकारियों ने फोन पर मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े