अयोध्या के मंडल कारागार के कैदियों का महाकुंभ स्नान किया। हुआ यूं कि प्रयागराज संगम के पवित्र जल को मंगाकर कैदियों को यह स्नान कराया गया। संगम के जल कलश का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों और कैदियों ने हर-हर महादेव और हरहर गंगे के जयकारे लगाए जिसेसे मंडल कारागार गूंज उठा। अयोध्या मंडल कारागार में कैद सभी 757 कैदियों ने त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान किया। इस दौरान मंडल कारागार के अधीक्षक ने बताया कि शासन ने निर्णय लिया गया है।इसके अनुसार कैदियों को प्रयाग से जल मंगाकर स्नान कराया गया।कैदी भी यह महसूस करते हैं कि किसी कारण वे जेल में हैं पर मन और तन दोनों को पवित्र का करने का अधिकार उनका भी है।सभी कैदियों ने संगम के पवित्र जल से स्नान किया है।
Post Views: 8