मथुरा जेल में कैदियों को महाकुंभ का पुण्य लाभ मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल और कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के निर्देश पर प्रयागराज से गंगा जल मंगवाया गया। जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने कारागार के टैंक में पवित्र जल को भरा। इसके बाद सभी पुरुष और महिला बंदियों ने स्नान किया। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस महाकुंभ में देश-विदेश के लोग स्नान कर पुण्य कमा रहे हैं। ऐसे में कैदियों को भी यह अवसर दिया गया। कार्यक्रम में उपकारापाल सुशील कुमार, डॉ. उपेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, करूणेश कुमारी, दुर्गेश प्रताप सिंह, अनूप कुमार, सुलेन्द्र चौधरी और सुभाष चन्द्र द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Post Views: 9