चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। कराची में टूर्नामेंट के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टेम्बा बावुणा की टीम के लिए हेनरिक क्लासेन के फिट ना होना बड़ा झटका है। जानकारी के अनुसार विकेटकीपर बल्लेबाज को बाएं कोहनी में दिक्कत है। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स भी नहीं खेले। वह क्यों नहीं खेले इसे लेकर कोई अपडेट नहीं मिला।
विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को बाईं कोहनी की चोट के कारण अफगानिस्तान के मुकाबले से बाहर होना पड़ा। साउथ अफ्रीका की टीम ने एहतियात के तौर पर उन्हें न खिलाने का फैसला किया। आगे साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में केवल एक स्पेशलिस्ट स्पिनर केशव महाराज को मौका मिला। अफगानिस्तान की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ये उसका पहला मैच है। पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी इस टूर्नामेंट में 40 साल की उम्र के बाद डेब्यू करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए।
चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले 40 वर्ष से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी
42 वर्ष 284 दिन- डोनोवन ब्लेक बनाम ऑस्ट्रेलिया, साउथेम्प्टन, 2004
42 वर्ष 154 दिन- टोनी रीड बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2004
40 वर्ष 318 दिन- मार्क जॉनसन बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल 2004
40 वर्ष 51 दिन- मोहम्मद नबी बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची 2025
40 वर्ष 25 दिन- हॉवर्ड जॉनसन बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2004
Post Views: 4