लखीमपुर खीरी में प्रशासन ने नजूल की भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। जेल रोड स्थित जीआईसी कॉलेज के सामने अवैध रूप से बनाई गई दुकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से पहले दुकान मालिक को नोटिस जारी किया गया था। उन्हें अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन दुकान मालिक ने न तो निर्माण हटाया और न ही प्रशासनिक नियमों का पालन किया। अवैध निर्माण नहीं होगा बर्दाश्त
शहर में नजूल की भूमि पर अवैध निर्माण की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। प्रशासन का कहना है कि नजूल की भूमि पर किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Post Views: 4