Drishyamindia

कानपुर पहुंचे एडीजी रेलवे:सेंट्रल स्टेशन पर की समीक्षा बैठक, यात्री सुविधाओं पर दिए निर्देश

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ 2025 के आगामी महाशिवरात्रि स्नान की तैयारियों का जायजा लिया गया। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी. ने 21 फरवरी को स्टेशन का निरीक्षण किया। 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि स्नान को देखते हुए उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निदेशक/उप मुख्य यातायात प्रबंधक श्री आशुतोष सिंह, डीसीपी यातायात श्री रविंद्र कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एडीजी ने यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जीआरपी कर्मियों को बॉडीवॉर्न कैमरा और नेक बैंड स्पीकर का उपयोग करने को कहा गया। सीसीटीवी और पीए सिस्टम के माध्यम से निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। रेलवे अधिकारियों से कहा गया कि ट्रेनों का प्लेटफॉर्म न बदला जाए। एमयात्रियों से धक्का-मुक्की न करने की अपील की गई। उन्हें आश्वस्त किया गया कि पर्याप्त ट्रेनें उपलब्ध हैं। एडीजी ने यात्रियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अफवाहों पर नियंत्रण और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े