Drishyamindia

घायल युवक के पास से देसी कट्टा बरामद:सुपौल में सड़क हादसा में 2 लोग घायल, अस्पताल ले जाते समय एक की मौत

सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर एनएच-27 पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हाईवे गश्ती पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया। इलाज के दौरान पुलिस को एक घायल युवक की कमर से देसी कट्टा बरामद हुआ। इससे मामला संदिग्ध हो गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रदीप कुमार ने दोनों घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस बल घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन 22 साल के चंद्रहाश कुमार ने वहां पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मृतक फिंगलास चकला वार्ड-14 निवासी विशेश्वर शर्मा का बेटा था। वहीं, दूसरा घायल युवक आनंद कुमार (20) पिपरा थाना क्षेत्र के सखुआ गांव वार्ड-2 निवासी है। हाईवे गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी अजीत सहनी ने बताया कि गश्त के दौरान एक राहगीर ने दुर्घटना की सूचना दी थी। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक युवक के पास से देसी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक का कोई आपराधिक इतिहास था या नहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े