Drishyamindia

बलरामपुर में 3 ग्राम पंचायत उपचुनाव में महिलाओं का दबदबा:मुड़िला में अनीता, भंगहाकला में हसीना और मध्यनगर में रेशमा बनीं प्रधान

बलरामपुर में तीन ग्राम पंचायतों के रिक्त प्रधान पदों के लिए हुए उपचुनाव में महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। शुक्रवार को मतगणना के बाद तीनों सीटों पर महिला प्रत्याशियों की जीत हुई। तुलसीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भंगहाकला में हसीना ने 294 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। कुल 1848 वोटों में से हसीना को 1041 और उनकी प्रतिद्वंद्वी कुसमावती को 747 वोट मिले। इसी ब्लॉक की मुड़िला पंचायत में अनीता वर्मा ने 615 वोटों से जीत हासिल की। कुल 2800 वोटों में से अनीता को 1320 वोट मिले। गैसड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मध्यनगर में रेशमा ने 372 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें 540 वोट मिले, जबकि फूलमती को 168 और मीना को 141 वोट मिले। विजयी प्रत्याशियों को अधिकारियों ने प्रमाण पत्र सौंपे। तुलसीपुर में एसडीएम अभय कुमार सिंह और गैसड़ी में पर्यवेक्षक अवध नारायण ने प्रमाण पत्र वितरित किए। तीनों नवनिर्वाचित प्रधानों ने अपने-अपने गांवों के विकास का वादा किया। उल्लेखनीय है कि हरनहवा सुस्ता ग्राम पंचायत में उपचुनाव नहीं हो सका। यहां प्रधान पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, लेकिन गांव में इस वर्ग का कोई व्यक्ति नहीं रहता। निर्विरोध प्रत्याशियों को भी प्रमाणपत्र दिया गया श्रीदत्तगंज ब्लॉक के बीडीओ मोहित दूबे निर्विरोध प्रत्याशियों को भी प्रमाणपत्र दिया गया। श्रीदत्तगंज ब्लॉक की रसूलपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर रजीउद्दीन खां का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। सदर व उतरौला ब्लॉक में एक-एक सीटों पर बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सदर में तीन, हरैया सतघरवा में चार, तुलसीपुर में 16, गैसड़ी में 27, पचपेड़वा व उतरौला में 4-4, गैड़ास बुजुर्ग में सात और रेहरा बाजार पांच ग्राम पंचायत सदस्य सीटों के उपचुनाव में भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े