Drishyamindia

ग्राम पंचायत में 1.16 करोड़ की वित्तीय अनियमितता:देवरिया डीएम ने गठित की त्रिस्तरीय जांच कमेटी, एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

देवरिया जिले के विकास खंड देसही के पकड़ी वीरभद्र गांव में बड़ी वित्तीय अनियमितता सामने आई है। गांव के विकास कार्यों के ऑडिट में 1.16 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पाई गई है। डीएम ने इस मामले की जांच के लिए शुक्रवार को एक त्रिस्तरीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला लेखा परीक्षक सहकारी समितियां और एडीपीआरओ तकनीकी को शामिल किया गया है। यह अनियमितता वर्ष 2015-16 से 2019-20 के बीच के विकास कार्यों के ऑडिट में सामने आई है। डीपीआरओ कार्यालय ने कई बार तत्कालीन प्रधानों और ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर अभिलेख मांगे। लेकिन अभी तक कोई अभिलेख या साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया है। डीपीआरओ रतन कुमार के अनुसार, गठित कमेटी मौके पर कराए गए कार्यों का सत्यापन करेगी। साथ ही सभी अभिलेखों की जांच भी करेगी। कमेटी को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े