Drishyamindia

अम्बेडकरनगर के दो स्कूलों में शुरू होगा प्रोजेक्ट प्रवीण:कक्षा 9 और 11 के छात्रों को मिलेगा बैंकिंग और हेल्थकेयर का प्रशिक्षण, मिलेगा सर्टिफिकेट

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में नई शिक्षा नीति के तहत कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रोजेक्ट प्रवीण के लिए जिले के दो प्रमुख विद्यालयों का चयन किया गया है। इनमें सावित्री बाई फूले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तेंदुआई कला शामिल हैं। शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए प्रत्येक विद्यालय से 140 विद्यार्थियों को चुना गया है। इन विद्यार्थियों को बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस और हेल्थकेयर क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत चयनित स्कूलों में छात्रों को 90 मिनट का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा जीतेंद्र कुमार पांडेय के अनुसार, इस कार्यक्रम का संचालन जल्द ही शुरू होगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल भी सिखाया जाए। प्रशिक्षण पूरा होने पर विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। इससे उन्हें भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े