Drishyamindia

बिधनू में महिला पर जानलेवा हमला करने का आरोपी अरेस्ट:धोखाधड़ी करके करोड़ों की 2 बीघा जमीन हड़पी, कहानी खुलने के डर से महिला की हत्या की कोशिश

कानपुर के बिधनू में दो बीघा जमीन हड़पने और पुलिस की जांच से बचने के लिए मोहल्ले के ही युवक ने बिधनू के कड़री चंपतपुर में महिला की ईंट से कूचकर नृशंस हत्या का प्रयास किया था। आरोपी को डर था कि जिस महिला को खड़ा करके पूरा फर्जीवाड़ा करके करोड़ों की जमीन हड़पी है, अगर महिला ने बयान दिया तो कच्चा-चिट्‌ठा खुल जाएगा। इससे दहशत में आए शातिर ने महिला का सिर ईंट से कूचकर हत्या का प्रयास किया। बिधनू पुलिस ने आरोपी अरविंद को अरेस्ट कर लिया। उधर महिला की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। करोड़ों की जमीन हड़पने का फर्जीवाड़ा खुलने के डर से वृद्धा की हत्या की कोशिश डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि खाड़ेपुर योगेंद्र विहार निवासी 60 साल की राजदुलारी बिधनू के चंपतपुर कड़री गांव के पास एक खेत में खून से लथपथ हालत में गुरुवार को मिली थीं। पुलिस ने उन्हें हैलट में एडमिट कराया था, जहां से हालत गंभीर होने पर पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वृद्धा से पूछताछ के बाद पुलिस उनके मोहल्ले योगेंद्र विहार निवासी हमलावर अरविंद को अरेस्ट कर लिया। अरविंद से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब सामने आया कि जालौन के कुठौंद मड़ौरा गांव निवासी केतकी का मायका बर्रा-8 में है। केतकी के पिता बाबू उर्फ सुंदर की दो बीघा जमीन प्रतापपुर मजरा रामपुर मेहरबान सिंह पुरवा में थी। पिता के निधन के बाद 2016 में यह जमीन केतकी के नाम ट्रांसफर हो गई थी। केतकी 2022 में यह जमीन बेचना चाहती थीं, लेकिन जब कचहरी पहुंची तब पता चला कि खाड़ेपुर निवासी अरविंद और उनके परिवार के लोगों ने यह जमीन खरीदी है। इसके बाद उन्होंने फर्जीवाड़ा करके उनकी करोड़ों की जमीन बेचने की शिकायत डीसीपी साउथ दफ्तर में की। गुजैनी थाने की पुलिस ने जांच शुरू की तब पता चला कि जिस महिला को केतकी बनाकर जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है वह राजदुलारी हैं। फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्री अरविंद कुमार उर्फ अनुज उर्फ बारातीलाल, उसकी बेटी दिव्या वर्मा, बेटा उजाला वर्मा, रंजीत यादव, जवाहर लाल और अमित को की गई है। गुजैनी पुलिस ने इन सभी आरोपितों को बयान दर्ज कराने के लिए तीन दिन पहले नोटिस जारी किया था। नोटिस मिलते ही अरविंद दहशत में आ गया कि अब पूरा फर्जीवाड़ा खुल जाएगा। इस फर्जीवाड़े को दबाने के लिए जिस राजदुलारी की ईंट से कूचकर हत्या का प्रयास किया, क्यों कि राजदुलारी को ही केतकी की जगह खड़ा करके पूरी जमीन लिखवाई थी। राजदुलारी बोली पेंशन बनवाने की बात कहकर ले गया था अरविंद गंभीर हालत में राजदुलारी ने बताया कि वृद्धा पेंशन के कागजात बनवाने की बात कहकर अरविंद उन्हें घर से लेकर निकला था। उन्हें रजिस्ट्री की जानकाीर नहीं है, लेकिन ये जरूर बताया कि अरविंद ने उसके नाम पर कुछ लिखापढ़ी कराने के लिए कई बार कचहरी ले गया था। राजदुलारी ने अरविंद को फोन करके बताया था कि घर पर पुलिस पूछताछ करने आई है। इसके बाद उसने वृद्धा के हत्या की साजिश रची और घर से बहाने से ले गया और हत्या का प्रयास किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े