Drishyamindia

पूर्व विधायक बृज कुंवरि का लखनऊ में निधन:गोंडा के बरगदी राजघराने में एक और शोक, लल्ला भइया की बहन थीं

गोंडा जिले में बरगदी राजघराने में लगातार शोक की लहर दौड़ रही है। अभी पिछले माह लल्ला भइया का निधन हुआ था। अब उनकी बहन पूर्व विधायक बृज कुंवरि का भी शुक्रवार रात लखनऊ में इलाज के दौरान असामयिक निधन की खबर से बरगदी कोट परिवार पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गौरतलब है अभी बीते 23 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भइया का निधन हो गया था जिसे बरगदी परिवार अभी भूल भी नहीं पाया था, इसी बीच उनकी बहन पूर्व विधायक बृज कुंवरि सिंह के निधन की खबर से कोहराम मच गया है। बृज कुंवरि 2012 में करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर विधायक चुनी गईं थी। वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थी जिनका लखनऊ के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने शुक्रवार की रात अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। बरगदी कोट स्थित उनके आवास पर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े