शाहजहांपुर में एक शादी समारोह के दौरान पति ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। लखीमपुर की रहने वाली रेनू सिंह अपने बच्चों और भाई के साथ 19 फरवरी को शादी में आई थी। रेनू की शादी रोजा थाना क्षेत्र के पींग गांव निवासी सतेंद्र सिंह से हुई थी। कुछ दिन पहले घरेलू विवाद के चलते सतेंद्र ने पत्नी की पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद रेनू अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी। शादी समारोह में पहले से मौजूद सतेंद्र ने रेनू को देखते ही उस पर हमला कर दिया। मारपीट में रेनू के सिर में गंभीर चोटें आईं। जब उसके बच्चे और भाई बचाने आए, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल रेनू को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 6