Drishyamindia

दहेज के लिए महिला को भूसे के ढेर में जलाया:पिता को फोन कर कहा था-आज मुझे मार डालेंगे; बड़ी बहन बोलीं-मुझे भी मारने आए थे

धौलपुर में दहेज के लिए ससुराल वालों ने बहू को भूसे के ढेर में जलाकर मार डाला। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। मामला सैंपऊ थाना क्षेत्र के नुनहेरा गांव का है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के घुसियाना गांव निवासी भगवान दास (58) ने बताया- मेरी बेटी नीरज की शादी 5 साल पहले नुनहेरा गांव के रहने वाले कमल किशोर पुत्र चरण सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए बेटी के साथ मारपीट करते थे। भगवान दास ने बताया कि मेरी दोनों बेटी की शादी एक ही घर में हुई थी। बड़ी बेटी प्रीति की शादी मनीष और छोटी बेटी नीरज की शादी कमल किशोर के साथ हुई थी। भगवान दास ने बताया- गुरुवार को छोटी बेटी नीरज का फोन आया था। वो कह रही थी कि ससुराल पक्ष के लोग उसे आज जान से मार देंगे। जब पीहर पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे तो उन्हें बेटी का शव भूसे के ढेर में जला हुआ मिला। अब 3 पॉइंट में समझिए पूरी वारदात… 1. गांव के बाहर खेत पर बने मकान में की हत्या
मृतक महिला नीरज के भाई ने बताया- उसकी छोटी बहन को लेकर उसका पति गांव के बाहर खेत पर बने एक मकान में रहता था, जबकि उसकी बड़ी बहन गांव के ही मकान में रहती थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी छोटी बहन को खेत पर बने मकान में हत्या करने के बाद भूसे के ढेर में जला दिया। बड़ी बहन प्रीति गांव के बाहर एक किलोमीटर दूरी पर मिली। भाई मनोज ने बताया- शादी के बाद से ही दोनों भाई उसकी दोनों बहनों को प्रताड़ित करते थे। उसकी छोटी बहन को उसके पति, सास, ससुर के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारकर भूसे के ढेर में जला दिया। 2. मुझे भी मारने आए थे, मैंने कमरा बंद कर लिया
बड़ी बहन प्रीति ने बताया- ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उनसे मारपीट करते थे। उन्होंने छोटी बहन को मारकर भूसे के ढेर में जला दिया। छोटी बहन को मारने के बाद ससुराल पक्ष के लोग मुझे भी मारने के लिए आए थे। मैंने कमरा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी कमरे को बाहर से बंद कर भाग गए। 3. वारदात के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार
सैंपऊ थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया- वारदात के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं। पीहर पक्ष के लोग पुलिस के साथ गांव में पहुंचे हैं। भरतपुर से एफएसएल टीम को बुलवाकर घटना के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दहेज की खातिर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों की तलाश कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े