Drishyamindia

मिड-डे मील का वीडियो बनाने पर बवाल:मोतिहारी में BPSC शिक्षिका और हेडमास्टर के बीच छीना-झपटी, महिला रसोइया ने भी धमकाया

मोतिहारी के कोटवा प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीपीएससी शिक्षिका बबिता यादव और प्रभारी प्रधानाध्यापक अनूप कुमार के बीच मिड-डे मील की वीडियोग्राफी को लेकर विवाद हो गया। दरअसल शिक्षिका बबिता यादव ने मिड-डे मील खाते हुए बच्चों का वीडियो बना लिया। इसके बाद स्कूल की महिला रसोइया ने उन्हें पहले रोका फिर शोर मचा दिया। दोनों के बीच काफी देर तक होती रही छीना-झपटी हंगामे की आवाज सुनकर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनूप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शिक्षिका का मोबाइल छीन लिया और अपने कार्यालय में चले गए। शिक्षिका ने जब मोबाइल वापस मांगा तो प्रधानाध्यापक ने मना कर दिया। इसके बाद शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक की जेब से मोबाइल निकालने की कोशिश की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दोनों के बीच काफी देर तक छीना-झपटी होती रही। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन शिक्षिका ने अपना मोबाइल लेकर रही माना। इसके बाद शिक्षिका वहां से चली गई। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली शिक्षिका बबिता यादव फरवरी 2024 से इस स्कूल में नियुक्त है। वीडियो बनाने के बाद जब विवाद बढ़ गया तो उन्होंने कहा कि वे मिड-डे मील में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने की कोशिश कर रही थी। इसको लेकर उन्होंने जिला से लेकर राज्य स्तर तक शिकायत की है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा प्रभारी प्रधानाध्यापक अनूप कुमार का कहना है कि उन्होंने शिक्षिका को वीडियो बनाने से मना किया था, लेकिन वह नहीं मानी। इसके साथ ही वह उनसे लड़ाई करने लगी थी। इस पूरे घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े