Drishyamindia

कोडरमा में 3 दिन से लापता युवक का शव मिला:नेत्रहीन मां का इकलौता सहारा था 23 साल का उपेंद्र, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

झारखंड के कोडरमा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नेत्रहीन मां का सहारा बने 23 वर्षीय उपेंद्र राणा का शव जेजे कॉलेज के पीछे स्थित कुएं से बरामद हुआ है। उपेंद्र 18 फरवरी को बिना कुछ बताए घर से निकला था। परिवार ने काफी खोजबीन की। बाद में मां ने कोडरमा थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार की शाम मिला शव शुक्रवार शाम को ग्रामीणों ने जेजे कॉलेज के पीछे सामंतों बाउंड्री में उपेंद्र की चप्पल देखी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बहन की शादी की थी जिम्मेदारी उपेंद्र की मां ने बताया कि जुलाई 2021 में पति की मृत्यु के बाद उपेंद्र ने पढ़ाई छोड़कर घर की जिम्मेदारी संभाली। दो भाई-बहनों के साथ बहन की शादी की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। विरोध में ग्रामीणों ने रात में एनएच जाम करने का प्रयास किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें वापस भेजा। परिजनों ने एसपी अनुदीप सिंह से न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े