Drishyamindia

सीओ समेत कई पुलिस कर्मियों पर दर्ज होगा केस:बदायूं में ग्राम प्रधान की याचिका पर कोर्ट का आदेश, फर्जी FR लगाने का आरोप

बदायूं में एक गंभीर मामले में सीजेएम ने पुलिस को सीओ बिल्सी, इंस्पेक्टर और दारोगा समेत कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी। बरवारा गांव के प्रधान संतोष कुमार के बेटे जितेंद्र सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने बताया कि वे गांव के एकमात्र सवर्ण परिवार हैं। गांव की दुर्गेश कुमारी ने अगस्त 2023 में जितेंद्र पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में एफआर लगा दी। इससे नाराज होकर दुर्गेश और उसके परिजनों ने जितेंद्र के परिवार पर हमला कर दिया। इस मामले में 11 अक्टूबर 2024 को मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपियों ने प्रधान संतोष और उनकी पत्नी रेखा देवी पर हमला कर दिया। उनसे 50 हजार रुपये की नकदी और अन्य सामान छीन लिया। रेखा देवी को सिर में चोट भी आई। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीओ बिल्सी उमेश चंद्र, इंस्पेक्टर उघैती कमलेश मिश्रा और एसआई रविन्द्र सिंह ने मामले को दर्ज नहीं किया। आरोप है कि ये अधिकारी आरोपियों से मिले हुए थे। अब कोर्ट ने इन तीनों पुलिस अधिकारियों समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े