Drishyamindia

जमीन विवाद में पिस्टल लहराकर जान से मारने की धमकी:चंदौली पुलिस चौकी के सामने हंगामा, 4 नामजद, 15 के खिलाफ केस

चंदौली के मुगलसराय में दुलहीपुर पुलिस चौकी के सामने दबंगों ने जमकर हंगामा मचाया। पैतृक जमीन पर बाउंड्रीवॉल बना रहे व्यक्ति और उसके भतीजे पर हमला किया गया। आरोपियों ने पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना के समय डायल 112 और चौकी के सिपाही मौके पर मौजूद थे। उन्होंने पीड़ित की जान बचाई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गुलशेर सिद्दीकी, काका सिद्दीकी, कन्हैया और सुरेंद्र यादव समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 352 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं। वे भय दिखाकर जमीन हड़पने का काम करते हैं। कई जमीनों को लेकर इनके खिलाफ विवाद और मुकदमे चल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ये दबंग अतीक अहमद के गुर्गे हैं और उसके नाम पर दबंगई करते हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार भयभीत है और उच्चाधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े