महोबा में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे 30 वर्षीय श्रद्धालु की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के किडारी रेलवे फाटक की है। मृतक की पहचान लेखराम के रूप में हुई है। दो दिन पहले महाकुंभ में स्नान करने के लिए घर से निकला था। जब वह वापस लौट रहा था, तब किडारी फाटक के पास ट्रेन से उतरते समय असंतुलित होकर गिर गया। ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ओमकार ने बताया कि उनका पुत्र महाकुंभ स्नान करके घर लौट रहा था। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। पुलिस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
Post Views: 4