Drishyamindia

मोहनिया में 10 करोड़ के ट्रॉमा सेंटर का होगा निर्माण:कैमूर के मोहनिया में बनेगा केंद्र, बनारस-पटना जाने से मिलेगी राहत

कैमूर के मोहनिया में जल्द ही एक आधुनिक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शुरू होगा। मोहनिया की विधायक संगीता कुमारी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 10 करोड़ रुपए की लागत से अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के पास यह ट्रॉमा सेंटर बनेगा। मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि मोहनिया और कुदरा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित है। यहां प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। ट्रॉमा सेंटर नहीं होने से गंभीर मरीजों को हायर सेंटर पटना या वाराणसी भेजा जाता है। वाराणसी जाने में दो से तीन घंटा तो पटना जाने में चार से पांच घंटा का समय लगता है। इसके कारण कई मरीजों की मौत हो जाती थी। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने ट्रॉमा सेंटर की मंजूरी दी है। ट्रॉमा सेंटर के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी ट्रॉमा सेंटर के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। एक महीने में निर्माण काम शुरू हो जाएगा। ट्रॉमा सेंटर बनने के बाद यहां पूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मरीजों को इलाज के लिए बनारस या पटना नहीं जाना पड़ेगा। यह केंद्र न केवल कैमूर जिले के लिए बल्कि आसपास के जिलों के लोगों के लिए भी वरदान साबित होगा। यहां सभी को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े