Drishyamindia

व्हाट्सएप ग्रुप से चलता था ओवरलोड वाहनों का खेल:सीतापुर में अवैध खनन का बड़ा खुलासा, 10 आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के संचालन का बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने पासर गिरोह के सरगना समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।क्षेत्राधिकारी नगर अमन कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में कलीम, रहमत अली, अफसर अली, इरफान, आसिफ, शादाब, हैदर अली उर्फ गोलू, मोहम्मद शहनवाज, मोहन गुप्ता और अमन यादव को पकड़ा गया है। मामला 20 फरवरी को सामने आया। होमगार्ड और खनन अधिकारी के साथी रूप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान कुछ लोगों ने सेंट्रो कार से टक्कर मारने की कोशिश की। खनन अधिकारी के साथ अभद्रता भी की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल करते थे। इन ग्रुप में जिला खनन अधिकारी, आरटीओ और पुलिस की गश्त से जुड़ी जानकारी शेयर की जाती थी। इससे मौरंग, गिट्टी और बालू से लदे वाहनों को चेकिंग से बचाकर निकाल लिया जाता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े