Drishyamindia

एनएसयूआई नेताओं ने उठाई छात्र संघ चुनाव की मांग:सोनभद्र में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ स्वागत, कहा- कॉलेजों में जल्द कराए जाएं चुनाव

सोनभद्र में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पांडे ‘बागी’, प्रदेश महासचिव अभिषेक शुक्ला और प्रदेश सचिव सौरभ द्विवेदी का जोरदार स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता के नेतृत्व में छात्रों ने नगर में जुलूस निकाला। इसके बाद अशोकनगर वार्ड नंबर 21 में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्र नेता ही आगे चलकर राजनीति में जनता की आवाज बनते हैं। सरकार लोगों की आवाज दबा रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के सभी कॉलेजों में जल्द चुनाव कराने की मांग की। प्रदेश महासचिव अभिषेक शुक्ला ने कहा कि कॉलेज से निकले छात्र नेता ही सांसद और विधायक बनते हैं। वे जमीन से जुड़े होते हैं और लोगों की पीड़ा समझते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव बंद कर छात्र नेताओं को खत्म करना चाहती है। प्रदेश सचिव गौरव द्विवेदी ने सोनभद्र के दुद्धी और ओबरा डिग्री कॉलेज में भी चुनाव शुरू करने की मांग की। जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि एनएसयूआई छात्रहित में काम कर रही है। मेंबरशिप के जरिए संगठन को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उच्च नेतृत्व से बात कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ,कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा, कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा, प्रदेश महासचिव N.S.U.I. सत्यम पांडेय, छात्र नेता सौम्य सोनकर, अफजल खान, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाराम प्रजापति, सुशील भारती, रोहित , चंद्रमणि बियार, प्रदीप चौहान, शिवांशु गिरी, निगम कुमार, शिव कुमार, उत्कर्ष पांडेय, प्रियांशु पाठक, रिशु सिंह, उज्जवल पटेल, शुभम शर्मा ,शशांक शुक्ला ,विशेष कुमार, राज पांडेय, आकाश, अमन पाठक, दिव्यांशु ,राज तिवारी, सूर्यांश मिश्रा, परम श्रीवास्तव, प्रांजल शुक्ला ,करण सोनकर ,शौर्य सिंह, अंगद राव, अंश पटेल, अनुज सेठ, अर्पित पांडेय, धीरज कुमार, अक्षत गुप्ता ,प्रियांशु मद्धेशिया, आदर्श कनौजिया, आशीष बियार, अरविंद भारती रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े