Drishyamindia

मधुबनी में बेकाबू कार ने मचाई तबाही:भैंस की मौत और महिला घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा

मधुबनी के NH-227 नचारी चौक पर एक बेकाबू मारुति कार ने भैंस को कुचल दिया और एक वृद्ध महिला को टक्कर मार दी। दुर्घटना में फुलहर गांव निवासी ललन कामत की भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। घायल महिला की पहचान ललिता देवी(55) के रूप में हुई है। उन्हें साहरघाट के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम हीरा लाल राम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी और साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा। काफी समझाइश के बाद पुलिस चालक को अपनी हिरासत में लेने में सफल रही। हरलाखी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उपद्रवियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई भी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े