Drishyamindia

आरा रेलवे स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के शीशे तोड़े:महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की उमड़ी भीड़, 2 मिनट का था स्टॉपेज; दरवाजा न खुलने पर गुस्सा

आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर कुंभ जाने वाले यात्रियों ने कुंभ जाने वाली 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को निशाना बनाया। ट्रेन का दरवाजा नहीं खुलने से नाराज यात्रियों ने AC बी–3 कोच के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। दरअसल, प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला अपने अंतिम चरण में है। महास्नान करने वाले श्रद्धालु वीकेंड पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-दो पर भारी संख्या में शनिवार दोपहर से ही पहुंच रहे थे। इस दौरान कुंभ की ओर जाने वाली ट्रेनों पर कुछ यात्री चढ़ पा रहे थे तो अधिकांश यात्री बाहर प्लेटफार्म पर ही खड़े रहे। ऐसे में देर शाम कुंभ जाने वाले यात्रियों की आरा रेलवे स्टेशन पर भीड़ हो गई। प्लेटफार्म पर पैर रखने की जगह नहीं थी। इसी बीच राजेंद्र नगर से चलकर पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली अपने निर्धारित समय से 39 मिनट लेट चल रही 12393 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस आरा स्टेशन पर के प्लेटफार्म-2 पर पहुंची। दो मिनट के स्टॉपेज पर यात्री नहीं चढ़ पाए और कुछ बोगियों के दरवाजे बंद होने से नाराज यात्रियों ने शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद प्लेटफार्म पर मौजूद RPF जवानों ने 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। कुंभ एक्सप्रेस स्पेशल के इमरजेंसी विंडो को उखाड़ने का प्रयास संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के जाने के बाद कुंभ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के इमरजेंसी विंडो को उखाड़ने का प्रयास किया गया, हालांकि समय रहते उपद्रवी यात्री को रोक लिया गया। ट्रेन पर चढ़ने के दौरान कुछ यात्री आपस में ही भिड़ गए। संपूर्ण क्रांति, कुंभ एक्सप्रेस, दो स्पेशल कुंभ एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के जाने के बाद भी आरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में कोई कमी नहीं आई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े