आगरा की तीन छात्राओं और एक युवक की हाथरस के सादाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मरने वालों में दो सगी बहनें और उनका भाई व पड़ोस में रहने वाली छात्रा है। रविवार को छुट्टी होने के चलते भाई बहनों को कस्तूरबा गांधी विद्यालय से वापस घर ला रहा था। आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के नगला किशन निवासी शमसुद्दीन की चार बेटी और एक बेटा है। चारों बेटियां मुस्कान, शाहनाज, काजल और नरगिस हाथरस के इगलास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ती हैं। वहीं, चंदन नगर में रहने वाले नीरज शर्मा की दो बेटियां पीहू और सिमी भी कस्तूरबा में पढ़ रही थीं। शनिवार को शाहनाज का भाई शहजाद अपने दोस्त वीकेश को लेकर बहनों को लेने गया था। वहां उसने अपनी तीन बहनों को लिया तो पड़ोस में रहने वाली पीहू और सिमी को घरवालों से पूछकर साथ ले लिया।
शहजाद की बाइक पर उसकी बहन नरगिस (14), शहनाज (13) और पीहू (12) को बैठाया। जबकि दोस्त वीकेश की बाइक पर सिमी और मुस्कान बैठी थीं। बताया गया है कि इगलास के पास सामने से आ रहे कपड़ों से भरे रिक्शे को देखकर शहजाद असंतुलित होकर गिर गया। तीनों लड़कियां रोड पर गिर गई। तभी हाथरस की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने नरगिस, शहनाज और पीहू को मृत घोषित कर दिया। किशोर शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आगरा रेफर किया। आगरा में शहजाद की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मृतक छात्राओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।