Drishyamindia

यहां नाव ही आने-जाने का साधन

भास्कर न्यूज । पूर्णिया यह ताराबाड़ी पंचायत है। जिला पूर्णिया है पर आजादी के बाद से अब तक ताराबाड़ी गांव चारों ओर कनकई, महानंदा और दास नदी से घिरा हुआ है। इस कारण से कारण यहां सुविधाओं का घोर अभाव है। आधा से अधिक पंचायत नदी में कट कर विलीन हो गया है। नदी कटाव से स्कूल भवन, मस्जिद,सड़क आदि नदी में कट कर विलीन हो गए हैं। बरसात के दिनों तीनों नदियों से घिरा यह पंचायत टापू बन जाता है। यहां नदी से कटाव सबसे बड़ी समस्या है। बिना नाव के लोगों का आना जाना मुश्किल हो जाता है। अगर रात या शाम के समय किसी प्रकार की घटना घट जाती है। वहां प्रशासन को पहुंचने के लिए दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ता है। इस पंचायत में स्कूल व आंगनबाड़ी भवन तो है लेकिन प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं है। आवागमन की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण नर्स से लेकर सरकारी कर्मचारी एवं पदाधिकारी जाने के लिए कतराते हैं। साक्षरता दर 65.4 प्रतिशत प्रखंड मुख्यालय से दूरी-7 किलोमीटर कनेक्टिविटी – बाइक और नाव सेवा। गांव में आंगनबाड़ी, स्कूल, मंदिर, मस्जिद। जिला मुख्यालय से दूरी : 65 किलोमीटर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े