मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के भतीजे की दबंगई का मामला सामने आया है। ईश्वरपुरी इलाके में गाड़ी निकालने के विवाद को लेकर मंत्री के भतीजे निखिल तोमर ने एक दंपती के साथ मारपीट की। घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी निखिल तोमर बीच सड़क पर पति-पत्नी को पीट रहा है। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित दंपती ने न्याय के लिए घटना का वीडियो मुख्यमंत्री और ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर को ट्वीट किया है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद नौचंदी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Post Views: 3