Drishyamindia

करंट लगने से कंडक्टर की मौत:शौच करने की सड़क किनारे खड़ा किया था कैंटर, खिड़की खोलते समय लगा करंट

संभल में हाईटेंशन लाइन की करंट की चपेट में आने से कैंटर के परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। चीख सुनने के बाद कैंटर चालक ने तोड़कर देखा तो उसके साथी परिचालक की जब तक मौत हो चुकी थी, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि शौच करने के लिए कैंटर को सड़क किनारे रोका था। उक्त घटनाक्रम जनपद संभल की तहसील चंदौसी की कोतवाली बहजोई क्षेत्र के टिकटा रोड़ का है। मृतक युवक का नाम सोनू भदौरिया (35 वर्षीय) पुत्र शिवचरन भदौरिया निवासी मौहल्ला ब्रह्मपुरी चतुर्वेदी नगर, कोतवाली भिंड, जनपद भिंड, मध्य प्रदेश है। सरसों के तेल से भरा कैंटर लेकर मध्य प्रदेश का ड्राइवर और कंडक्टर उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में पहुंचे थे, कैंटर के कंडक्टर ने शौच के लिए अपने साथी ड्राइवर से गाड़ी को सड़क करने लगाने के लिए कहा, ड्राइवर ने सड़क कार्य कैंटर को लगा दिया जैसे ही कंडक्टर ने अपने केबिन की खिड़की को खोल तो सड़क किनारे गुजर रही 11 हजार की लाइन से कैंटर की खिड़की टकरा गई। हाई टेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से कैंटर के कंडक्टर सोनू भदौरिया की मौके पर ही मौत हो गई, चीख सुनकर दौड़े चालक ने अपने साथी को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली बहजोई पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं ग्रामीणों की भी मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सड़क दुर्घटना में कैंटर कंडक्टर की मौत होने की खबर उसके परिजनों को दी गई है, फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर ही कार्रवाई शुरू कर दी। इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि करंट लगने की वजह से कैंटर कंडक्टर की मौत होने की जानकारी मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कैंटर में सरसों का तेल था जिसे उतारकर वापस जा रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े