Drishyamindia

मेरठ रामचंद्र सहाय रेवड़ी शॉप में लगी आग:शार्ट सर्किट से आबूलेन में हुआ हादसा, आवाज सुनकर भागे लोग

मेरठ की मशहूर और पुरानी रामचंद्र सहाय रेवड़ी गजक की दुकान में अचानक आग लग गई है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बेगमपुल चौकी के पास आबूलेन में रामचंद्र सहाय की गजक की दुकान है। इसी दुकान में शनिवार देर शाम आग लगी है। वहीं सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। दुकान से धुंआ और आग की लपटें उठती देख मौके पर व्यापारियों की भीड़ लग गई। बता दें कि आबूलेन मार्केट हार्ट ऑफ सिटी है। बेगमपुल चौकी के बिल्कुल करीब है। वहीं शहर का प्रमुख बाजार होने के कारण यहां हर वक्त लोगों का आना जाना रहता है। अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर आबूलेन व्यापार संघ के लोग पहुंच गए। आसपास के व्यापारी भी जमा हो गए। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची CFO संतोष राय ने बताया कि रात लगभग 10 बजे के आसपास आबूलेन पर रामचंद्र सहाय की दुकान में आग की सूचना आई थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। लग रहा है आग शॉर्टसर्किट के कारण लगी है। दुकान उस वक्त बंद थी। फिर दुकान को खुलवाकर आग बुझवाई गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े