Drishyamindia

शराब के साथ कट्टा लहराया, पुलिस ने दबोचा:गया में आरोपी पर पहले से दर्ज हैं दो मामले, घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया में सोशल मीडिया पर शराब की बोतल रखकर कट्टा लहराने का वीडियो वायरल करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़ा गए आरोपी के खिलाफ पहले से थाने में दो अलग-अलग केस दर्ज हैं। दो में से एक केस पुलिस पर फायरिंग करने का है। घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा घटना पाई विगहा थाना क्षेत्र के मनरसा गांव की है। पुलिस को 21 फरवरी को सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुलेआम हथियार लहराते हुए दिख रहा था। साथ ही में उसके सामने शराब की भरी बोतल भी है। इस बीच वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष बलिस्टर राम ने बताया कि तकनीकी जांच के बाद युवक की पहचान धर्मेंद्र कुमार यादव के रूप में हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे उसके गांव से दबोच लिया गया। थानेदार बलिस्टर राम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी मिले। पूछताछ में खुलासा हुआ कि धर्मेंद्र का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही पाई बिगहा थाने में पुलिस पर फायरिंग और दहेज अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है पुलिस पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपराध का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे मामलों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। गया पुलिस ने अपील की है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों की सूचना तुरंत दें। ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े