Drishyamindia

आपदा प्रबंधन में महिलाओं की अहम भूमिका:गाजीपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम, सर्पदंश और बिजली गिरने जैसी आपदाओं से बचाव पर चर्चा

गाजीपुर में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धार्थ राय और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एडीएम) दिनेश कुमार ने किया। अपर जिलाधिकारी ने सर्पदंश के मामलों में तत्काल एंटी स्नेक वेनम लेने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि यह सभी अस्पतालों में उपलब्ध है। सिद्धार्थ राय ने आपदा के तीनों चरणों – पूर्व, दौरान और पश्चात में समन्वय की महत्ता पर जोर दिया। कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने गैस सिलेंडर में आग लगने जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के तरीके बताए। आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने जिले में सबसे अधिक होने वाली आपदाओं – सर्पदंश, आकाशीय बिजली और डूबने की घटनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दामिनी ऐप और आपातकालीन नंबरों की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पांच विजेताओं – सुमन सिंह, अनू भारती, पुष्पा देवी, अनीता और पूनम देवी को 1000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनआरएलएम के डीसी देवनंदन दुबे और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े