Drishyamindia

आजमगढ़ में फौजी की हत्या में आरोपी ने दी जान:चार आरोपियों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर स्कूल के पास फंदे से लटक कर एक युवक ने जान दे दी। जिले में 2 दिन पूर्व रिटायर्ड फौजी की हत्या में यह युवक चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू 21 पुत्र राम आशीष सिंह भी आरोपी था। पुलिस परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। और आरोपी युवक की भी तलाश की जा रही थी। ऐसे में युवक जहां पर प्रतिदिन शाम को क्रिकेट खेलता था उसी जगह पर जाकर पेड़ से लटक कर जान दे दी। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रिटायर्ड फौजी राजेश चंद्र पाठक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार भी किया है। इन आरोपियों में रविंद्र सिंह उर्फ संतोष, हरकेश चौहान मोहम्मद फैसल और विजय सिंह उर्फ बंटी हैं। इसके साथ ही इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। 17 फरवरी को मृतक की पत्नी ने पुलिस से की थी शिकायत आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में रिटायर्ड फौजी का अपहरण कर नायलॉन की रस्सी से गला कसकर हत्या करने वाले चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कर डिस्कवर बाइक 6 मोबाइल फोन और नायलॉन की रस्सी भी बरामद की गई थी। इस मामले में 17 फरवरी को मृतक राजेश पाठक की पत्नी चांदनी पाठक ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि पति राजेश चंद्र पाठक का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली प्रभारी शशिमोली पांडे ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी थी। इसी क्रम में विवेचना के दौरान इस घटना के इनपुट मिलने शुरू हो गए। पुलिस की विवेचना में यह बात सामने आई की मृतक राजेश पाठक ने रविंद्र सिंह उर्फ संतोष सिंह और हरकेश चौहान को 15 15 लाख रुपए ब्याज पर दिए थे। जिसे काफी समय से ब्याज ना मिल पाने के कारण बहस हो रही थी। इसी को लेकर आरोपियों ने हत्या की साजिश रची। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अभियुक्त रविंद्र सिंह उर्फ संतोष सिंह और हरकेश चौहान से प्रतिमा डेढ़ लाख रुपए का ब्याज मिलता था। इधर कुछ दिनों से ब्याज ना दे पाने के कारण राजेश चंद्र पाठक लगातार डरा धमका रहे थे। इसी बात को लेकर यह प्लानिंग की गई की राजेश चंद्र पाठक को मार दिया जाए। इसके तहत प्लांट दिखाने के बहाने पूरी योजना के तहत बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े