Drishyamindia

सीतामढ़ी नगर निगम में विवाद आया सामने:मेयर ने पार्षदों को कहा चोर, पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन, दिया धरना

सीतामढ़ी नगर निगम में मेयर और पार्षदों के बीच विवाद गहरा गया है। मेयर रौनक जहां परवेज की ओर से दिशा की बैठक में दिए गए बयान के विरोध में शनिवार को पार्षदों ने प्रदर्शन किया। मेयर ने बैठक में सभी 46 पार्षदों को चोर करार दिया था। इस बयान से नाराज पार्षदों ने ‘हम सभी पार्षद चोर हैं?’ लिखे पोस्टर के साथ नगर निगम कार्यालय में धरना दिया। पार्षदों का कहना है कि राज्य के मंत्री, सांसद और विधायकों की मौजूदगी में मेयर ने उनकी मानहानि की है। आगामी बोर्ड की बैठक में निंदा प्रस्ताव लाने का निर्णय प्रदर्शन में शामिल पार्षदों ने आगामी बोर्ड की बैठक में निंदा प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है। कुंज बिहारी, धर्मनाथ यादव, सीमांत शेखर समेत कई पार्षदों ने मेयर पर सवाल उठाए। उन्होंने 2023 में पारित प्रस्ताव का मुद्दा भी उठाया। इस प्रस्ताव में जगत जननी मां जानकी की जन्मभूमि पर शहर में प्रवेश द्वार बनाने की बात थी। मेयर रौनक जहां का कहना है कि दिशा की बैठक में विभाग के अंकेक्षक ने वार्डों में ईंट और मलबा डालने पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि वार्डों में पहले उन जगहों का चयन किया जाए, जहां बरसात में यातायात की समस्या होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े