Drishyamindia

मन की बात का 119वां एपिसोड आज:पिछले एपिसोड में महाकुंभ और रामलला का जिक्र किया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मन की बात का 119वां एपिसोड प्रसारित होगा। पिछले एपिसोड में पीएम ने महाकुंभ और रामलला का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था- महाकुंभ में दुनियाभर से लोग आते हैं। यह सामाजिक समरसता का ऐसा संगम है, जहां जात-पात, ऊंच-नीच से परे लोग एक-दूसरे के साथ पवित्र स्नान करते हैं। भंडारों में भोजन और प्रसाद लेते हैं। पिछले महीने 26 जनवरी की वजह से PM का प्रोग्राम एक हफ्ते पहले प्रसारित हुआ था। वैसे मन की बात कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को लाइव होता है। ‘मन की बात’ पिछले दो एपिसोड की खबरें पढ़ें… 117वें एपिसोड में संविधान दिवस और महाकुंभ का जिक्र
117वां एपिसोड 29 दिसंबर को प्रसारित हुआ था। तब पीएम ने संविधान दिवस और महाकुंभ का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि जब हम कुंभ में भाग लें, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें। पूरी खबर पढ़ें… 116वें एपिसोड में डिजिटल अरेस्ट का जिक्र किया था
पीएम मोदी ने मन की बात के 116वें एपिसोड में नेशनल कैडेट कोर, स्वामी विवेकानंद की जयंती और युवा दिवस पर, युवाओं के सोशल वर्क, देश में चल रहे लाइब्रेरी इनीशिएटिव और कचरे से कंचन इनीशिएटिव पर चर्चा की।इस एपिसोड में भी पीएम ने कहा- हमें बार-बार लोगों को समझाना होगा कि सरकार में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। यह लोगों को फंसाने की साजिश है। पूरी खबर पढ़ें…

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े