Drishyamindia

सांसद जगदंबिका पाल का सेखुईया चौराहे पर स्वागत:विकास कार्यों की समीक्षा, रेल लाइन और मेडिकल कॉलेज की उपलब्धियां गिनाईं

सिद्धार्थनगर के नौगढ़ विकास खंड में स्थित ग्राम पंचायत रामगढ़ के सेखुईया चौराहे पर शनिवार शाम को एक विशेष चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल का मालयार्पण के साथ भव्य स्वागत किया गया। सांसद पाल ने चौपाल में आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना और क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं। सांसद ने अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले के सांसद सेखुईया चौराहे तक नहीं पहुंचते थे। लेकिन वे जनता के बुलावे पर हमेशा उपस्थित रहते हैं। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। अब लोगों को मुंबई जाने के लिए गोरखपुर में एक दिन पहले नहीं रुकना पड़ता। पहले लोग बस्ती और गोंडा होकर यात्रा करते थे। डुमरियागंज रेल लाइन के निर्माण की योजना भी प्रगति पर है। सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना एक बड़ी उपलब्धि है। इससे अब गंभीर बीमारियों का इलाज स्थानीय स्तर पर संभव हो गया है। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि एस पी अग्रवाल, रिंकू पाल, सब्लू सहनी, केशव राजभर, विजय यादव, अनवर, राजेन्द्र, गदर और रवि पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े