Drishyamindia

CM के कार्यक्रम से वार्ड पार्षद को उठाकर बाहर किया:सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर हटाया; शिलापट्ट में मुख्यमंत्री के साथ नाम लेकिन मिलने नहीं दिया गया

पटना में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड पार्षद के साथ सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की है। मुख्यमंत्री को बुके देने के लिए वार्ड पार्षद आशीष सिन्हा जैसे आगे बढ़े, पुलिस और सीएम के गार्ड्स ने उन्हें रोका और पीछे कर दिया। वो दोबारा जाने की कोशिश करने लगे तो सुरक्षाकर्मी ने उन्हें दबोच कर उठाकर किनारे कर दिया। पार्षद वही खड़े नजर आए और सीएम से मिलना चाह रहे थे। इस पूरे वाकये के दौरान कई बार सुरक्षाकर्मियों ने कई बार धक्का दिया। आखिर में उन्हें नीतीश कुमार से मिलने नहीं ही दिया गया। ये पूरा वाकया 21 फरवरी को पटना में सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान हुआ। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। मुख्यमंत्री 21 फरवरी को वार्ड नंबर 38 में वेंडिंग जोन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। स्वागत में स्थानीय पार्षद आशीष सिन्हा भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। उन्हें प्रशासन की ओर से आमंत्रण भी दिया गया था। वार्ड पार्षद को धक्का देकर हटाने की कुछ तस्वीरें देखिए…. शिलापट्ट में सीएम के साथ नाम प्रगति यात्रा के आखिरी दिन सीएम पटना के वार्ड 38 में वेंडिंग जोन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां लगे शिलापट्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ स्थानीय पार्षद आशीष सिन्हा का भी नाम है। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने उन्हें आमंत्रण भी दिया। इसके बावजूद पार्षद को मुख्यमंत्री से मिलने से रोका गया है। सीएम जब योजनाओं का उद्घाटन करने के लिए शिलापट्ट के पास पहुंचे तो पार्षद ने उन्हें बुके देने की कोशिश की। इस बीच सुरक्षा में तैनात कर्मी ने आशीष सिन्हा को पीछे हटने को कहा। SSP ने भी उन्हें साइड करते हुए दूर हटने को कहा। दोषियों की कार्रवाई की मांग इस घटना के बाद से पार्षद के समर्थकों में नाराजगी है। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने बताया कि ‘कार्यक्रम के दिन मैं भी वहां मौजूद था। पुलिस के द्वारा एक जनप्रतिनिधि के साथ जो व्यवहार किया गया वो दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने ही वार्ड में पार्षद को अपमानित किया गया। दोषी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।’ ———————————————— इसे भी पढ़िए… CM से मिलने बढ़े 3 नेता एक-एक कर गिरे, VIDEO:मंत्री ने पहले ही अलर्ट किया था, हाथ में ही रह गया बुके; ‘प्रगति यात्रा’ पर हैं नीतीश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से प्रगति यात्रा पर हैं। बेतिया में यात्रा के दौरान सीएम से मिलने की कोशिश में JDU के 3 नेता एक-एक कर गिर पड़े। इस पूरे वाकये का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि सीएम नीतीश हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी उनके साथ हैं। पूरी खबर पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े