Drishyamindia

पीलीभीत में महिला से जबरन शादी का दबाव:दुकान से खींचकर घर में बनाया बंधक, तमंचे-तलवार से दी जान से मारने की धमकी

पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक युवती को जबरदस्ती और बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 फरवरी 2025 को सुबह 6 बजे वह प्रियंका उर्फ चांदनी की दुकान पर सामान लेने गई थी। वहां पहले से मौजूद बरेली के सरदार नगर निवासी अरुण ने उसे पकड़कर घर के अंदर खींच लिया। घर में प्रियंका का पति धर्मेंद्र और 3-4 अज्ञात लोग मौजूद थे। सभी ने पीड़िता पर अरुण से शादी करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने पीड़िता को तमंचे, तलवार और चाकू दिखाकर डराया। अरुण ने नंदरानी और किरन के सहयोग से पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। सभी ने मिलकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया। जब पीड़िता के पिता को इसकी जानकारी मिली, तो वे अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। शिकायत में बताया गया कि प्रियंका उर्फ चांदनी दबंग प्रवृत्ति की महिला है। वह लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर पैसे वसूलती है। उसके घर पर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पीड़िता की शिकायत पर जहानाबाद पुलिस ने प्रियंका उर्फ चांदनी, धर्मेंद्र और अरुण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी है। जहानाबाद थाना अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा का कहना है,कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े