Drishyamindia

अमरोहा में सामूहिक विवाह में बड़ा फर्जीवाड़ा:तीन बच्चों के पिता ने कर ली दूसरी शादी, अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराने के दिए आदेश

अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। गजरौला शहर के शिव इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में 233 जोड़ों की शादी होनी थी। इनमें से 200 जोड़ों का विवाह पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ। एक युवती का होने वाला दूल्हा जब समारोह में नहीं पहुंचा, तो उसके परिजनों ने तीन बच्चों के एक पिता को शादी के लिए राजी कर लिया। दोनों की शादी की सभी रस्में पूरी कर दी गईं। मौजूद सांसद कंवर सिंह तंवर, विधायक राजीव तरारा और सीडीओ अश्वनी मिश्रा समेत अन्य अतिथियों ने भी नवदंपति को आशीर्वाद दिया। समारोह के बाद जब मामले का खुलासा हुआ, तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीडीओ के अनुसार दुल्हन बवनपुरा माफी गांव की रहने वाली है, जबकि दूल्हा गांव सलेमपुर गोंसाई का निवासी है। लाभार्थी की जांच में लापरवाही बरतने के कारण ग्राम पंचायत सचिव पल्लवी को निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन ने दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। खंड विकास अधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले की पूरी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी को भेजी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े