Drishyamindia

कुंभ स्पेशल ट्रेन में उमड़ी भारी भीड़:ललितपुर स्टेशन से 2 हजार श्रद्धालु प्रयागराज रवाना, 200 यात्री रह गए स्टेशन पर

ललितपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की भारी भीड़ देखने को मिली। दोपहर से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। भीड़ को देखते हुए रात 7:30 बजे प्लेटफॉर्म पर मेला स्पेशल मेमो ट्रेन लगाई गई। ट्रेन आते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। कई श्रद्धालु ट्रेन की गैलरी में बैठे नजर आए। कुछ लोग गेट पर लटके रहे, जिन्हें रेलकर्मियों ने समझाकर बैठने को कहा। ट्रेन में करीब 2 हजार से ज्यादा यात्री सवार हुए। लेकिन 200 से अधिक यात्री स्टेशन पर ही रह गए। इन यात्रियों को झांसी रेलवे स्टेशन से कुंभ मेला ट्रेन पकड़ने की सलाह दी गई। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात रहे। मुख्य टिकट निरीक्षक संजय सोनकर के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। बिना टिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे टिकट लेने स्टेशन के बाहर भागे। सीसीआई संजय चौबे ने पुष्टि की कि महाकुंभ स्पेशल ट्रेन से 2 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े